Whatsapp Channel |
JSY PSY Payment Status 2025 :- जैसे की हम सब जानते है की मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है इसलिए हालि में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिए दो योजना का सुभारम्भं किया गया है जिसका नाम है प्रसूति सहायता योजना और दूसरी जननी सुरक्षा योजना। इन योजनाओ के तहत इच्छुक गर्भवती महिलाओ ने राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है |

वह अब JSY PSY Payment Status 2025 देखना चाहती है तो उनके लिए राज्य सरकार के द्वारा ऑफिसियल पोर्टल पर भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश की सभी इच्छुक लाभार्थी महिला अनमोल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Payment Status देख सकती है।
JSY PSY Payment Status 2025
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसूति सहायता योजना के तहत राज्य की गर्भवती के दौरान 16000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि राज्य की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में उनकी वेतन का 50% धनराशि मुहैया कराई जाएगी इसी के साथ प्रसव के बाद उन महिलाओं को भरण-पोषण के लिए 1000 रूपये की राशि वित्तिय सहायता के रूप में प्रदान किये जायेंगे।
मुख्य तथ्य JSY PSY Payment Status 2025
आर्टिकल का नाम | JSY PSY Payment Status 2025 |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य की गर्भवती महिलाये |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
स्टेटस देखने की प्रकिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://anmol.nhmmp.gov.in/ |
JSY PSY Payment Status 2025 का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार की जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना गर्भवती महिलाओ के लिए एक महत्वकाशी योजना है जिससे गर्भवती महिलाये अपने गर्भावस्था में अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके और अपनी डिलीवरी का खर्चा वाहन कर सके राज्य सरकार द्वारा JSY/PSY Payment Status देखने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य है कि योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को अपनी भुगतान की स्थिति देखने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी |
जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई ) की महत्वपूर्ण कड़ी
Janani Suraksha Yojana में आशा (मान्यताप्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का महत्वपूर्ण रोल है. देश के 10 सबसे पिछड़े इलाके में आशा कार्यकर्ता ही गरीब महिलाओं और सरकार के बीच की कड़ी हैं. उन्हें जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी महिला को सरकारी प्रणाली से जोड़ने की भूमिका निभानी पड़ती है.
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- एमपी आईडी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
JSY/PSY Payment Status ऑनलाइन कैसे देखे?
Step 1: आवेदनकर्ता को सबसे पहले अनमोल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

Step 2: आपको अब होमपेज पर जाने के बाद Beneficiary Payment Status का विकल्प दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करेंगे।

Step 3: आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी या एमपी आईडी भरनी होंगी। जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 4: आप जैसे ही सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट स्टेटस का पेज खुल कर आ जायेगा इसके बाद आप अब अपने नाम की जांच कर सकते हो |
Anmol MP Payment Status Check कैसे करे ?
- आपको सबसे पहले Anmol Madhya Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट Anmol.nhmmp.gov.in पर जाना है.
- इसके पश्चात आपके सामने अब Anmol Madhya Pradesh का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- आप अब Global Search के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद आपको JSY/PSY Payment Status में Woman Samagra ID/MP ID डालकर Search पर क्लिक करना है.
- आपके सामने Beneficiary Details, Payment Details, Beneficiary Registration Status खुलकर आ जाएगी जिसमे आप अपना Anmol MP Payment का All डिटेल्स देख सकते है जैसा की निचे फोटो में है.
- आपको All Payment Status में MPID, Beneficiary Name, Samagra No of Beneficiary, Samarga No Of Husband ID, Payment Type, Registration Status एवं Payment Status इत्यादि डिटेल्स खुलकर आ जाएगी
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से Samagra ID के द्वारा Anmol Mp Payment Status चेक कर सकते है
Check Payment Status By MPID
- आवेदक महिला को सबसे पहले अनमोल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Beneficiary Payment Status का ऑप्शन दिखाई आप इसपर क्लिक करेंगे।
- अब आप अपनी MPID आईडीई दर्ज करेंगे।
- आप अब सर्च के बटन पर क्लिक क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने आपकी पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा।
JSY/PSY पेमेंट स्टेटस डैशबोर्ड में उपलब्ध जानकारी
- बेनेफिशरी नाम
- गर्भवती महिलाओ के नाम
- आल पेमेंट लिस्ट
- ए एन सी ट्रैकिंग डिटेल्स
- रिलीज़ पेमेंट डेट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- समग्र स्टेटस
सम्पर्क विवरण
- HelpDesk- 0755-2700800
- Address – Link Road Number 3, Opp Patrakar Colony, Near MANIT Bhopal
- email – ddit.nhm@mp.gov.in
पूछे जाने वाले प्रश्न
JSY/PSY को किसने और किसके लिए आरम्भ की गयी ?
JSY/PSY का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है।
JSY/PSY PAYMENT STATUS कैसे देख सकते है ?
राज्य के जो पात्र लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के तहत अपनी भुगतान की स्थिति देखना चाहते है तो वह अनमोल एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।